एक पौधे में उग आए इतने टमाटर, गिनते-गिनते हालत हो जाएगी खराब; बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

हर कोई चाहता है कि उसका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो. एक किसान ने अपनी मेहनत से अपने नाम ऐसा करिश्मा कर दिखाया. उसने टमाटर के पौधे के जरिए अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में दर्ज करा लिया है. दरअसल, इस किसान ने एक पौधे में सबसे ज्यादा टमाटर उगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.

एक पौधे में 1269 टमाटर

आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस किसान ने सिर्फ एक पौधे में इतने टमाटर उगा दिए, जिसको गिनते-गिनते आपकी हालत खराब हो जाएगी. इस किसान ने सिर्फ एक पौधे में 1269 टमाटर उगा दिए. इस कारण किसान और पौधे का नाम भी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड वेबसाइट की खबर के अनुसार, ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर (Hertfordshire) शहर के किसान डगलस स्मिथ (Douglas Smith) ने इस अनोखे कारनामे के जरिए अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

डगलस स्मिथ ने टमाटर के सिर्फ एक स्टेम से सबसे ज्यादा टमाटर उगाने का रिकॉर्ड तोड़ डाला. इससे पहले पिछले साल तक यह रिकॉर्ड 488 टमाटर का था. इसके बाद डगलस ने इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बारे में सोचा था और अब इस कारनामे को कर दिखाया है. उन्होंने पिछले साल ही 488 टमाटर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था और एक पौधे से 839 टमाटर भी उगा दिए थे. हालांकि अब उन्होंने यह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और एक पौधे से 1269 टमाटर उगाकर दुनिया को हैरान कर दिया.

किसान को हॉर्टीकल्चर में दिलचस्पी

बता दें कि डगलस को हॉर्टीकल्चर में बहुत ही ज्यादा दिलचस्पी है. पिछले चार साल से वह हर रोज अपना टाइम अपने गार्डेन में बिताते हैं. उनकी दिली इच्छा है कि उन्हें दुनिया का सबसे अच्छा गार्डनर बुलाया जाय. गौरतलब है कि टमाटर का रिकॉर्ड बनाने के लिए स्मिथ ने कई साइंटिफिक पेपर्स को पढ़ा. इसके अलावा मिट्टी का सैंपल जुटाकर उसे लैब में टेस्ट के लिए भेजा. इतनी मेहनत के बाद जब उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!