एक माँ के लिए गर्व का पल, जब ASI माँ ने किया अपने DSP बेटे को सैल्यूट

माता-पिता के लिए सबसे ज्यादा गर्व का पल तब होता है, जब उनके बच्चें उपलब्धियो के कदम चूमते है, और अपनी प्रतिभा और गुणवत्ता का प्रदर्शन करते हैं। यही गर्व दोगुना तब हो जाता है, जब उनके बच्चें उनके ही विभाग में अधिकारी बन जाए। आज हमको एक ऐसी ही माँ के बारे में बताने जा रहे है, जिसे अपने बेटे को सैल्यूट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

जानिए पूरी घटना

यह फोटो गुजरात पुलिस सर्विस कमीशन के चेयरमैन दिनेशा डासा ने अपने अकाउंट में शेयर की हैं। और इस फोटो की प्रशंसा करते हुए यह यह भी लिखा “एक एएसआई मां के लिए इससे ज्यादा संतोषनजक बात क्या हो सकती है कि उसके सामने उसका डिप्टी एसपी बेटा खड़ा हो, वर्षों की प्रतिबद्धता और समर्पित मातृत्व प्रेम की वजह से इस मुकाम पर पहुंचे बेटे ने भावनाओं से भरी हुई सलामी सामने खड़ी मां को दी. गुजरात पुलिस सर्विस कमीशन (GPSC) के लिए ये एक परफेक्ट तस्वीर हैं”।

जब एक बेटे ने माँ को श्रेय दिया अपनी सफलता का

एक माँ के लिए सौभाग्य की बात क्या हो सकती है, जब उसका अपना बेटा बतौर अधिकारी उसके सामने खड़ा हो, और अपनी माँ को अपनी सफलता का श्रेय दे। एक संतोषजनक बात तब हुई जब उसी बेटे ने अपनी माँ को सैल्यूट किया, और वापस में माँ ने अपने बेटे को सैल्यूट।

इस माँ– बेटे के परफेक्ट तस्वीर को सोशल मीडिया पर बहुत सराहा गया

जब गुजरात पुलिस सर्विस कमीशन के द्वारा इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, तब इस तस्वीर की बहुत तारीफ हुई, और इसके बाद यह तस्वीर वायरल भी हो गई। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने DSP बने विशाल राबड़ी को बधाईयां भी दी, जैसे एक महिला यूजर्स ने यह लिख कर बधाई दी ‘आप खूब तरक्की करो, ईश्वर जानता है वो दिन भी आएगा जब आप की बहन भी आपको इसी तरह सलाम करेगी. उस मां के लिए बहुत सारा सम्मान जिसका आप जैसा बेटा है.’

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!