ABCD फेम एक्ट्रेस Lauren Gottlieb ने Oo Antava पर दिखाया हॉलीवुड स्टाइल वाला डांस, Samantha को दी टक्कर

अमेरिकन डांसर और एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb) अपने डांस को लेकर आए दिन ही सुर्खियां बटोरती रहती हैं. हाल ही उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है जो काफी तेजी से वायरल हो रही है. लॉरेन का ये वीडियो अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा को लेकर है जिसके आइटम नंबर पर उन्होंने अपने स्टेप्स को दर्शाया है.

Oo Antava पर लॉरेन ने दिखाए अपने मूव्स

लॉरेन भले ही यूनाइटेड स्टेट्स से ताल्लुक रखती हैं लेकिन दिल से वे हिंदुस्तानी हैं और यहीं वे ज्यादातर टाइम रहती हैं. नए वीडियो में उन्होंने साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा पर फिल्माए गए पुष्पा के स्पेशल नंबर ohh antava पर अपने डांस मूव्स दिखाए हैं. दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने इस गाने में सैम को कॉपी न कर अपने स्टेप्स दिखाए हैं.

डांस स्टेप्स और एक्सप्रेशन की हो रही तारीफ

वीडियो को शेयर कर लॉरेन ने लिखा, Oo Antava Mava का हॉलीवुड स्टाइल…इसमें वे Jørdan Malixi नाम के दोस्त के साथ गाने में अपना स्टाइल दिखा रही हैं जिसके मूव्स की खूब तारीफ हो रही है. भले ही उन्होंने सामंथा के सिजलिंग मूव्स न लिए हों लेकिन इस रील में एक्ट्रेस ने अल्लू अर्जुन के ठोड़ी के नीचे वाले एक्ट को जरूर कॉपी किया. लॉरेन इस गाने पर किसी पब्लिस प्लेस पर थिरकती दिख रही हैं, देखने से लगता है जैसे वे किसी मॉल के आउटसाइड में हों. उनका ये वीडियो लाखों लोगों का जिल जीत रहा है जिस पर उनके एक्सप्रेशन की काफी तारीफ हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lauren Gottlieb (@laurengottlieb)

भोजपुरी स्टार पवन सिंह संग काम कर चुकी हैं लॉरेन

मालूम हो कि हाल के समय में लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb) की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है और भारत में भी उनके लाखों चाहने वाले हैं. हाल ही में लॉरेन ने सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रही हैं. उनके फैंस को ये तस्वीरें खूब पसंद आ रही हैं. आपको बता दें कि ये वही लॉरेन (Lauren Gottlieb Bhojpuri Song) हैं जिन्हें आपने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ देखा था. अभिनेत्री ने पवन के गाने ‘कमरिया हिला रही है’ में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया था. इस गाने से अभिनेत्री की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है और भारत में भी उनके लाखों चाहने वाले हैं. इसके अलावा वे फल्म ABCD 2 में भी नजर आ चुकी है.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!