आशिकी में रणबीर कपूर से कम नहीं हैं आलिया, पांच लोगों के साथ उड़ी अफेयर की खबरें

खबरों के अनुसार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी जल्द ही होने वाली है. कई लोगों को डेट करने के बाद ही आलिया और रणबीर ने एक-दूजे का हाथ थामा है. रणबीर की डेटिंग के चर्चे तो आए दिन होते ही रहते हैं लेकिन आपको बता दें, आलिया भी किसी से कम नहीं हैं. उनके भी अफेयर के चर्च खूब हुए.

आलिया का नाम करियर के शुरुआती दौर में अली दादरकर के साथ जुड़ा था. आलिया और अली दादरकर बचपन के काफी अच्छे दोस्त हैं और यह दोनों अपने स्कूल का दिनों से एक साथ हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ करते हुए भी दोनों रिलेशनशिप में थे.

आलिया ने खुद एक पॉडकास्ट में अरसलान के बारे में खुलासा करते हुए बताया था कि अरसलान मेरा पहला बॉयफ्रेंड था. वह स्वीट था और बहुत ही जिद्दी भी. वो चाहता था कि मैं कुर्ता और जीन्स ही पहनूं. मैं स्नैपचैट पर उसको फॉलो करती हूं. वह हमेशा फिट रहने के लिए जिम में रहता है और पेशे से वह ग्राफिक डिजाइनर है.

आलिया की डेब्यू फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा मौजूद थे और फिल्म के बाद दोनों के बीच अफेयर की खबरें तेज होने लगीं. दोनों एक-साथ नजर आने लगे. कई फोटोशूट और ऐड में भी सिद्धार्थ और आलिया की जोड़ी नजर आई. लेकिन बाद में दोनों के अलग होने की खबरें भी सामने आई.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ ब्रेकअप के बाद आलिया हाइक मैसेंजर के संस्थापक केविन मित्तल के साथ क्लोज होने की वजह से भी सुर्खियां बटोर रही थीं. अरबपति सुनील मित्तल के बेटे कविन मित्तल और आलिया की पहली मुलाकात वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हुई थी. आज इन दोनों के बीच अच्छे दोस्त का रिश्ता है.

आलिया के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके वरुण धवन का भी नाम एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है. इन दोनों जोड़ी ने इस हद तक सुर्खियां बटोरीं कि दोनों ने करण जौहर के चैट शो में यह कहना पड़ा कि वह एक-दूसरे के साथ खाना भी पसंद नहीं करेंगे.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!