आसमान में उड़ती दिखी अनोखी ‘साइकिल’, जिसने भी देखा बस देखता ही रह गया

अगर आप कहीं राह चलते जा रहे हों और आपको आसमान में कोई साइकिल चलाता दिख जाए तो आपकी हैरानी का ठिकाना नहीं होगा! एक बार को तो आप डर ही जाएंगे. आपको लगेगा कि कहीं कोई भूत-प्रेत तो नहीं है, जो आसमान में साइकिल चला रहा है. हालांकि, जब आपको बाद में पता चलेगा कि यह कोई भूत-प्रेत नहीं बल्कि एक यूनिक डिजाइन वाली पतंग है तो आपको मजा ही आ जाएगा.

अनोखे पतंग का वीडियो वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक ऐसी ही अनोखी पतंग उड़ती दिखाई दे रही है. इस पतंग को देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. यह एक ‘साइकिलनुमा’ पतंग है. जिसे एक शख्स चलाता नजर आ रहा है. पतंग तो हम सभी ने उड़ाई होगी, लेकिन शायद ही कभी ऐसी पतंग उड़ाई होगी. बेहद ही यूनिक डिजाइन वाली इस पतंग के वीडियो को लोग जमकर पसंद कर रहे हैं.

वीडियो में आप पतंग की कलाकारी देखकर हैरान रह जाएंगे. आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि कलाकार ने कितनी मेहनत के बाद यह पतंग बनाई होगी. वीडियो को देखकर आप पतंग बनाने वाले कलाकार के कायल हो जाएंगे. पतंग को कलाकार ने ऐसे बनाया है, जैसे कोई शख्स आसमान में पैडल मारकर साइकिल चला रहा है. एक बच्चा इस यूनिक पतंग को हवा में उड़ाता नजर आ रहा है. देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @lofarmehkma

छोटा बच्चा उड़ाता दिखा यूनिक पतंग

सबसे पहले बच्चा उस पतंग को पकड़े दिखाई देता है. इसके बाद उसे हवा में छोड़ता है. जैसे ही पतंग का हवा से संपर्क होता है, वैसे ही वह ऊपर उठने लगती है. फिलहाल यह तो पता नहीं चल पाया है कि वीडियो कहां का है, लेकिन जिसने भी यह कलाकारी की है. लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को lofarmehkma नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 1 लाख 70 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!