आखिर क्यों यहां की जेलें बना दी गईं आलीशान होटल, अंदर घुसते ही चौंधिया जाएंगी आंखें
नीदरलैंड्स की तमाम बड़ी जेलों को लग्जरी होटल में तब्दील कर दिया गया है. यहां अंदर घुसते ही एक अलग दुनिया नजर आती है. सारी सुविधाएं अलग मिलती हैं. ऐसी जेल में आखिर कोई क्यों नहीं जाना चाहेगा. आखिर वजह क्या है जो इस देश में जेलों का इस तरह कायाकल्प कर दिया गया है.
दुनियाभर में तमाम ऐसी जेलें हैं, जो ज्यादा भरी हुई हैं. बहुत से देश ऐसे हैं, जहां अपराध काफी ज्यादा हैं, लिहाजा जेल में कैदियों की संख्या तय संख्या से कहीं ज्यादा बढ़ती जा रही है. अमेरिका और भारत के साथ लातीनी अमेरिकी देशों की जेलों के बारे में अक्सर ये कहा जाता है कि वहां ओवरक्राउड हो गया है लेकिन नीदरलैंड ऐसा देश है, जहां अपराधी कमोवेश खत्म हो गए हैं. अपराध नहीं के बराबर हैं, लिहाजा वहां अब बड़ी जेलों को आफिसों या होटलों में बदला जा रहा है.
पिछले 10 सालों में नीदरलैंड में सबसे कम अपराध हुए हैं. अपराध दर पिछले 08 सालों में 25 फीसदी गिरी है. कुछ लोगों का कहना है कि ये दर इसलिए गिरी है क्योंकि देशभर में पुलिस स्टेशन कम कर दिए गए हैं. वैसे सही बात यही है कि वो बनी हुई बड़ी जेलें अब एकदम खाली हैं. उनमें से कुछ को जब आलीशान होटल में बदला गया तो ये बदलाव लोगों को बहुत पसंद आया.
जेल की खाली पड़ी कुछ बिल्डिंग्स में पिछले दिनों सीरियाई शरणार्थियों को भी रखा. एम्सटर्डम के बाहर इसी तरह एक जेल को द हेट अर्साइथिस नाम के होटल में बदल दिया गया. इसमें अतिथि जिन कमरों में अब आरामदायक तरीके से ठहरते हैं, उसमें कभी कैदी रखे जाते थे लेकिन पूरी बिल्डिंग को इस तरह बदल दिया गया है कि इसकी साज सज्जा देखकर लगता ही नहीं कि यहां कभी जेल होती थी.
यहां गेस्ट के लिए चार सूइट को अपग्रेड करके लग्जरी रूप दे दिया गया है. इनके नाम हैं द जेलर, द लायर, द डायरेक्टर और द जज. इस होटल के हर कमरे में वाई-फाई, फ्लैट स्क्रीन टीवी और अन्य सुविधाएं हैं. होटल में एक शानदार रेस्टोरेंट भी है. यहां गेस्ट के लिए फिटनेस सेटर, सोना बाथ बनाए गए हैं.
इस तरह के होटल अब हालैंड में कई जगह हैं. एक जमाना था जब यूरोप में हालैंड की जेलें ना केवल सबसे बड़ी हुआ करती थीं बल्कि यहां अपराध भी सबसे ज्यादा थे लेकिन अब सबकुछ बदल चुका है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]